नरैनी (बांदा)। कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले विशाल कालिंजर मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नरैनी ओममणि वर्मा तथा ब्लाक प्रमुख ने किया। उन्होंने कहा कि वह कालिंजर के विकास के लिए हमेशा प्रयास करती रहेंगी। का कि कांजर एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है, पर्यटन की असीम संभावनाएं भी हैं। इसके पूर्व विधायक का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।कालिंजर मेले का विधायक ओममणि वर्मा और ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि कालिंजर ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी है। पर्यअन की असीम संभावनाओं को देखते हुए इसे विकसित करने के लिए उन्होंनें हाल ही में मुख्यमंत्री से मिलकर कालिंजर आने के लिए आमंत्रित किया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एक वर्ष के अंदर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। विधायक ने कहा कि वह कालिंजर के विकास के लिए हमेशा प्रयास करती रहेंगी। कालिंजर कार्तिक पूर्णिमा मेले को प्रदेश की शासन सूची में शामिल कराने के लिए भी कहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी नरैनी रजत वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह एडीओ पंचायत निरंजन शुक्ला पूर्व भाजपा जिला महामंत्री राकेश मिश्रा, कमलाकांत द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, कालिंजर ग्राम प्रधान दयाराम सोनकर, कटरा कालिंजर प्रधान राजेंद्र श्रीवास ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post