डीएम की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

देवरिया ।अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में आज राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य हेतु बूथ लेवल ऐजेन्ट की नियुक्ति समस्त राजनैतिक दलों द्वारा किया जायगा तथा नियुक्त बी०एल०ए० आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर नियुक्त बी०एल०ओ० के साथ सामजस्य स्थापित कर निर्वाचक नामावलियों को शत-प्रतिशत अद्यावधिक एवं त्रुटिरहित तैयार कराये जाने में अपना सक्रिय योगदान करें। उक्त के अतिरिक्त आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेबिल एजेन्ट्स द्वारा एक बार में 10 और पूरे पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग से प्राप्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के समस्त सातो विधान सभाओं के मतदेय स्थलों पर अपने स्तर से बूथ लेबिल एजेन्टों की नियुक्ति कर उन्हें आयोग के निर्देशों से भली-भांति अवगत कराते हुए विधिवत प्रशिक्षित कर निर्देशित किया जाय कि उन्हें आवंटित मतदेय स्थल पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियुक्त बी०एल०ओ० समुचित सामंजस्य स्थापित कर उनसे सम्बन्धित मतदेय स्थल के अर्न्तगत आने वाले ग्रामों / मजरों के मतदाताओं का जागरूक करें कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है वे अपना नाम फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अंकित करा लेवे तथा जिन मतदाता के नाम त्रुटिपूर्ण है, ये अपना फार्म भरकर नाम शुद्ध करा लेवें, तथा जो मतदाता अन्यत्र चले गये हैं, या जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका फार्म-7 भरवाकर नाम अपमार्जित कराते हुए प्रशनगत पुनरीक्षण के सफल संचालन एवं मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदेय स्थलों की संख्या 2503 तथा मतदान केंद्रों की संख्या 1576 है, जिसमे 2503 बीएलओ तथा 235 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 09.11. 2022 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन होगा। समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों को मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय देवरिया से निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। सम्भाजन के उपरान्त समायोजित / संशोधित मतदेय स्थलों की सूची समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियो का आलेख्य प्रकाशन 09 नवंबर, दावें / आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09 नवंबर से 08 दिसंबर तक, विशेष अभियान दिवस 12,20,26 नवंबर तथा 04 दिसंबर को, प्राप्त दावें / आपत्तियों का ई०आर० ओ० द्वारा निस्तारित किए जाने का कार्य 26 दिसंबर तक,  पूरक सूचियों की तैयारी एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग से अनुमति प्राप्त करने का कार्य तथा पूरक सूची के मुद्रण करने का कार्य 03 जनवरी 2023 तक तथा  निर्वाचक नामावलियो का अन्तिमबीप्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जाएगा।बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, भाजपा के अजय कुमार शाही, सपा के अशोक कुमार यादव, राष्ट्रीय लोक दल के विपिन श्रीवास्तव, कांग्रेस के विजय शेखर मल्ल, बीएसपी के दूधनाथ एडवोकेट, सीपीआई के आनंद प्रकाश चौरसिया, सीपीएम के उदयभान यादव सहित विभिन्न दलों के   के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।