ट्रेन की टक्कर लगने से किसान की मौत

बांदा। रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी ने किसान को धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को हादसे की खबर मिली तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा खुर्द गांव निवासी रामसनेही (55) पुत्र बदलुवा रविवार की रात खेत की रखवाली करने जा रहा था। तभी रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी का धक्का लग जाने से वह छिटककर दूर जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी गुजरने के बाद गेटमैन ने देखा तो खेत में मौजूद अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुचं गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र दयाराम ने बताया कि उसका पिता किसानी करता था। उसके पास चार बीघा जमीन है। खेत में धान की फसल बोई गई है। अन्ना मवेशी फसलों को चौपट किए डाल रहे हैं। अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए उसका पिता खेत की रखवाली करने के लिए जा रहा था, तभी मालगाड़ी का धक्का लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।