बांदा। मच्छर जनित बीमारियां का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू से पीड़ित आए दिन कोई न कोई जिला अस्पताल में भर्ती हो रहा है। मच्छर जनित बीमारियां थमती नजर नहीं आ रही हैं। डेंगू के साथ वायरल फीवर, बुखार, सर्दी, जुकाम और निमोनिया से पीड़ित मरीजों की भरमार है। अस्पताल खुलते ही मरीजों की खासी भीड़ जमा हो रही है। इतना ही नहीं मरीजों में प्लेटलेट भी कम हो रही हैं। डेंगू से पीड़ित एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि बुखार और निमोनिया से पीड़ित कई लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनो सर्दी के इस मौसम में मासूम बच्चे ज्यादातर निमोनिया से ग्रसित होकर आ रहे हैं। जिला अस्पताल में डेंगू पीड़ितों के लिए एक अलग से वार्ड बनाया गया है। मच्छरदानी के अंदर मरीजों को लिटाया जाता है। इसके अलावा वायरल फीवर, बुखार के भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ जमा हो गई। पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सकों के कक्ष तक मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है। कई बार पर्चा बनवाने को लेकर मरीजों और तीमारदारों में धक्का-मुक्की भी होती है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुआं मुहल्ला निवासी निशांत (20) पुत्र महेंद्र चार दिनों से बुखार से पीड़ित था। घरवालों ने उसका प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। सोमवार की दोपहर उसकी अचानक हालत खराब हो गई। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे डेंगू बताया। बाल्य रोग विशेषज्ञ डा. आरके गुप्ता ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर, निमोनिया और डेंगू के भी मरीज आ रहे हैं। ज्यादातर निमोनिया से पीड़ित बच्चे आ रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post