नयी दिल्ली।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मंडला क्षेत्र में आज 329 किलोमीटर लंबी पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।श्री गडकरी ने कहा कि इस सभी परियोजनाओं पर 1261 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन परियोजनाओं का निर्माण पूरा होने के बाद मंडला और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करेगा। परियोजनाओं का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के वनवासियों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी।उन्होंने कहा कि इससे मंडला का जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट जिलों से अच्छी तरह संपर्क स्थापित हो जाएगा। इन मार्गों के निर्माण से पचमढ़ी, भेड़ाघाट और अमरकंटक जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ जबलपुर से अमरकंटक होते हुए बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग तक आवागमन अधिक आसान हो जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने से आस-पास के क्षेत्रों और राज्यों से कृषि तथा औद्योगिक उत्पादों की ढुलाई में आसानी हो जाएगी, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post