फतेहपुर। ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आहवान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आहवान पर राज्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर पुरानी पेंशन बहाल किये जाने सहित अन्य मांगे उठाई।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सभी राज्य कर्मचारी कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए। जहां मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। तत्पश्चात सीएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि पुरानी पेंशन बहाली किये जाने की मांग राज्य कर्मचारी काफी समय से उठाते चले आ रहे हैं। कई राज्यों की सरकारों ने इसे बहाल करके उदारता दिखाई है। इसलिए प्रदेश की योगी सरकार भी पुरानी पेंशन को बहाल करे। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के रोके गये महंगाई व अन्य भत्ते बहाल किये जायें, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू होने व उसका नाम पं. दीनदयाल राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना रखने की घोषणा के बावजूद उच्च सुविधा युक्त चिकित्सकीय संस्थानों के साथ पांच वर्ष बाद भी शासकीय अनुबंध अभी तक नहीं हो सका। अविलंब अनुबंध करते हुए कैशलेस चिकित्सा प्रारंभ की जाये, विभागीय विवाद समाधान फोरम को एक्टिव किया जाये, ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों की प्रथम पदोन्नति सफाई नायक, द्वितीय पदोन्नति ब्लाक पर्यवेक्षक व तृतीय पदोन्नति जिला निरीक्षक के पद पर किये जाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाये। इसके अलावा अन्य मांगे भी उठाई गई। इस मौके पर नरेंद्र कुमार शुक्ला, अजय कुमार मिश्रा, शिवनारायण दुबे, श्रवण कुमार, बद्रीशरण पांडेय, धर्म सिंह, सुरेश सिंह गौर, बृजेंद्र कुमार, भिक्खू, ज्ञानदेव शुक्ला, बाबूलाल, प्रवेश कुमार, बेनी प्रसाद, राम प्रताप, राम बहादुर, नागेंद्र शुक्ला, रामनरेश, राम प्रकाश, राम सहाय, श्रीराम आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post