ट्विटर में भगदड़ के बाद मेस्टोडोन से जुड़ रहे यूजर्स

सैनफ्रां‎सिस। कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर को छोड़ने के बाद एक छोटा सोशल नेटवर्क मेस्टोडोन सुर्खियों में आया है। ट्विटर में मची भगदड़ के कारण कई यूजर इसकी ओर रुख कर रहे हैं। यह कंपनी 2016 से ही चल रही है लेकिन हाल में दिनों में इसमें तेजी आई है। कुछ लोग विकल्प के तौर पर इसे जुड़ रहे हैं ताकि ऑनलाइन अपनी बात कह सकें। ट्विटर का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है लेकिन मेस्टोडोन ने हाल में कुछ सुर्खी बटोरी है। यह काफी हद तक ट्विटर से मिलता जुलता है लेकिन ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह इसे कोई एक कंपनी कंट्रोल नहीं करती है। इसे विभिन्न ग्रुप और इंडिविजुअल्स चलाते हैं। यह सर्विस मुफ्त है और साथ ही इसमें कोई विज्ञापन नहीं है। बताया जा रहा है ‎कि एक हफ्ते में दो लाख से अधिक यूजर्स इससे जुड़े हैं। दूसरी ओर ट्विटर की ज्यादातर कमाई ‎विज्ञापनों से होती है। मस्क ने उन्हें खुश करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मेस्टोडोन के 655,000 यूजर्स हैं। जुलाई में ट्विटर के करीब 23.8 करोड़ डेली सर्विस मॉनटाइज यूजर्स थे।