रेल गॉंव, में 68वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का हुआ समापन

प्रयागराज। 01.11.2022 से 05.11.2022 तक रेलगॉंव सूबेदारगंज में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई 68वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन समारोह आज दिनांक 05.11.2022 को रेलवे स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में अध्यक्ष,  उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण शरद मेहता के मुख्य आतिथ्य में  आयोजित  किया गया।कार्यक्रम स्थल पर आगमन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद मेहता का संयुक्त सचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ गौरव लूनिवाल ने पौधा भेंट कर तथा बैच लगाकर स्वागत किया।इस अवसर पर अपने उदबोधन में मेहता ने सभी विजेता खिलाड़ियों बधाई दी तथा बताया कि, इस बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन हमारी जिम्मेदारी थी और यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि इसका इतना सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक मंडल से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों तथा रेलवे बोर्ड सहित विभिन्न स्थानों  से आए रेफरी और ऑफीशियलों को शुभकामनाएं और बधाई दी ।इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित किए।ज्ञात हो कि इस पांच दिवसीय समागम में पुरुषों की 12 एवं महिलाओं की 7 टीमों ने  हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा मे महिला वर्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे प्रथम, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वितीय तथा मेट्रो रेलवे कोलकता तृतीय स्थान पर रहे । पुरुष वर्ग में पश्चिम रेलवे ने पूर्व रेलवे को हराकर स्वर्ण पदक जीता तथा दक्षिण पूर्व रेलवे तृतीय स्थान पर रही।इसी क्रम में व्यक्तिगत स्पर्धा महिला वर्ग में सुतीर्था मुखर्जी ने पोयमंती बैस्य को फाइनल में 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक सागरिका मुखर्जी और प्राप्ती सेन को मिला । पुरुष वर्ग में पूर्व रेलवे के रोहित भांजा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के अनिर्बान नंदी को 4-1 से हराकर फाइनल जीता और मध्य रेलवे के ओंकार तोरगलकर तथा पूर्व रेलवे के के किरनजॉय पुशीलाल  ने कांस्य पदक जीता।