बहराइच। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, उप जिला अधिकारी अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डे व अन्य अधिकारियों द्वारा आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। आने वाले फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवायी कर उसका सयमबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि फरियादी को अनावश्यक रूप से भाग-दौड़ न करनी पड़ेे। समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही पर इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाय कि निस्तारण की कार्यवाही से फरियादी भी संतुष्ट दिखे। जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाने का प्रयास भी करें। नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 84 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.के सिंह, जिला विकास अधिकारी महेंद्र पांडे, पीडीडीआरडीए पी. एन. यादव, तहसीलदार पियूष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 57 में 03, महसी में प्राप्त 22 में 04, पयागपुर में प्राप्त 151 में 13, कैसरगंज में प्राप्त 66 में 07 व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 43 में 02, प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post