जौनपुर। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का बनारस रेलवे स्टेशन पर विकास के लिए दौरा हुआ है , इसके बाद रायबरेली कोच में विकास के लिए दौरा है जबकि जौनपुर विकास के दृश्य पिछड़ा हुआ है , जौनपुर के सभी रेलखंड पर सभी हाल्ट स्टेशननो पर लगातार आंदोलन पर आंदोलन हो रहा है फिर भी मांगे नहीं मानी जा रही हैं । जौनपुर को जो दिया भी जा रहा है वह ऊट के मुंह में जीरा है। यहां रेलवे से बहुत बड़े विकास की आशा है लेकिन कोई भी रेल मंत्री हो प्रधानमंत्री हो जौनपुर पर विकास ध्यान ही नहीं दे रहे हैं हैं । सांसद विधायक सब हल्के पड़ रहे हैं इसलिए रेल यात्रियों को सड़क पर रेल ट्रैक पर उतरना पड़ रहा है और रेल रोको आंदोलन की घोषणा करना पड़ रहा है । रेल मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं । यहां रेलयात्री चाहते हैं कि स्टेशन का विकास किया जाए मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433,22434 का ठहराव किया जाए । जंघई जफराबाद जंक्शन तक के सभी प्लेटफार्म स्टेशनों को बनाए जाएं दोहरीकरण किया जाए ओवरब्रिज की संख्या बढ़ाई जाए । हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म बनवाया जाए अति आवश्यक आवश्यकताओं को देखते हुए में रेल प्रशासन, रेल मंत्रालय के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं । यहां तक कि यदि यहां की मांगे नहीं मानी जाती है तो 15 नवंबर को मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर जंघई से जफराबाद रेल खंड पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा रेलयात्री कर चुके हैं और आज उपजिलाधिकारी मछली शहर को जज सिंह अन्ना ने 15 नवम्बर को जंघई जफराबाद रेल खण्ड पर रेल रोको आंदोलन का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433,22434 का ठहराव मड़ियाहूं में किया जाए जौनपुर प्रयागराज संगम को जौनपुर से सुबह 5ः20 बजे चलाई जाए और प्रयागराज संगम से जौनपुर शाम को 17ः40 बजे प्रयागराज संगम से चलाइ् जाए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post