खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट तारा का दबदबा

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मूर्तज़ाबद के मैदान में आयोजित मुफ्तीगंज ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमेश नारायण सिंह प्राचार्य ने सरस्वती की प्रतिमा पे दिप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया । कंपोजिट विद्यालय तारा के बच्चों के मार्च पास्ट,पीटी व कंपोजिट विद्यालय देवकली के बच्चों द्वारा विशेष शारिरिक प्रस्तुति ने वहाँ उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ प्राथमिक वर्ग के बालक व बालिका के 50 , 100 व200मीटर दौड़ से हुआ जिसमें क्रमशः50 मीटर बालक में अरमान प्रथम, शमशाद द्वितीय अमन तृतीय स्थान पे रहे व बालिका वर्ग में क्रमशः अल्पा प्रथम दिव्यांशी द्वितीय व रिमझिम तृतीय स्थान पे रही।100 मीटर में बालक वर्ग में शिवम प्रथम अर्पित द्वितीय अमन तृतीय स्थान पर रहे व बालिका वर्ग मे अल्पा प्रथम आलिया द्वितीय व गुडिया तृतीय स्थान पे रही।200 मीटर में बालक वर्ग में शिवम प्रथम अरमान द्वितीय आशीष तृतीय स्थान पे रहे । बालिका वर्ग में अल्पा प्रथम परिज्ञा द्वितीय व ज्ञानतीय तृतीय स्थान पर रही। कबडडी बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर विजेता व प्राथमिक विद्यालय ओझाइनिया उपविजेता रही।खोखों बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पसेवा बारी विजेता व कंपोजिट तारा उमरी उपविजेता रही। खोखों बालिका में प्राथमिक विद्यालय पसेवा बारी विजेता व कंपोजिट विद्यालय भुइली उपविजेता रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में शरीरिक मानसिक दक्षता का विकास होता है वही अनुशासन की भावना विकसित होती है। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज नीरज श्रीवास्तव सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया औऱ जनपद स्तरी खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया औऱ जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस खेलकूद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षक, शिक्षिकाओ ,शिक्षा मित्र,अनुदेशको का आभार व्यक्त किया । राजेश सिंह, रामदुलार यादव,सतीश पाठक, गेम शिक्षक संत राम,शशि रॉय, मनोज सिंह, आशीष सिंह, शिद्धार्थ सिंह, प्रीति सिंह, ममता गुप्ता,मनोज सिंह, मोहम्मद शाहिद, चंदन यादव ,रामकृपाल यादव, ,चक्रवर्ती सिंह सुभाष राम , महेंद्र गुप्ता, नीरज नगर,राज मौर्य, निर्मला पाल,शालिनी गुप्ता, रचना मौर्य, शौरभ अस्थाना, आदि मौजूद रहे।