बांदा। शहर के मुहल्ला पोड़ाबाग अलीगंज के एक रियल स्टेट कारेाबारी से विश्वासघात कर 13 लाख रुपए वापस न करने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे के पुत्र और खुद को सांसद का प्रतिनिधि कहने वाले स्वदेश गौरव शिवहरे उर्फ गोलू समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैै।रिपोर्ट में पोड़ाबाग अलीगंज निवासी रियल स्टेट कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता ने कहा है कि व्यवसाय के संबंध में स्वदेश गौरव शिवहरे उर्फ गोलू से लेन-देन होता रहा। उसने 10 फरवरी 2021 को चेक के माध्यम से 5 लाख रुपए दिए थे। दोबारा कहने पर 6 जून 2022 को फिर पांच लाख रुपए का चेक दिनेश कुमार को दे दिया। फिर मांग करने पर 17 जून 2022 को गोलू के मामा राजेंद्र कुमार शिवहरे के नाम 8 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए दे दिए। इस तरह तीन किश्तों में 18 लाख रुपए कुल दिए गए थे। इसके बाद 20 अगस्त 2022 को गोलू ने 3 लाख रुपए खाते में जरिए नेफ्ट वापस किया था। कुल मिलाकर दी गई 18 लाख रुपए रकम में दोनो ने पांच लाख रुपए वापस किए। अब कुल 13 लाख रुपया पाना शेष है। कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता ने आवश्यकता के अनुरूप जब गोलू से 18 सितंबर 2022 को शेष रुपयों की मांग की तो उसने 13 लाख रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। रिपेार्ट में कहा गया है कि भाजपा नेता गोलू की दबंगई, धमकी और ऊंची पहंच से रियल स्टेट कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता और उसके परिवार के लोग अत्यंत डरे सहमे हैं। इससे उसका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post