देवरिया।उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि जनपद देवरिया में कृषि यंत्रीकरण योजना (प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू-11 ) सामान्य में कुल लक्ष्य – 111 के सापेक्ष 288 कृषकों द्वारा बुकिंग कराया गया है। इसी प्रकार से (प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू-83) अनुसूचित जाति/जन जाति योजना में कुल लक्ष्य 39 के सापेक्ष अब तक कुल 36 कृषकों द्वारा बुकिंग कराया गया है। इच्छुक कृषक अवशेष लक्ष्यों की बुकिंग दिये गये निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए कर सकते हैं।अब तक बुकिंग किये गये योजनावार कृषि यंत्रों का विवरण के संबंध में उन्होंने बताया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजिड्यू-11 में बुकिंग किये गये। कृषि यंत्रों में श्रेडर 03, रिवर्सबल मोल्ड बोर्ड प्लाउ-23 पैडी स्ट्रा चॉपर- 6, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड-9, बेलर-12, हैप्पी सीडर-22, रीपर कम बाइन्डर-9, सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम-6, जीरो ट्रिल सीड कम फट्रीलाइजर ड्रिल-12, फार्म मशीनरी बैंक-38, मल्चर 35 बीएचपी से अधिक 6, सुपर सीडर-138 एवं रेक-2 है।प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू- 83 में बुकिंग किये गये कृषि यंत्रों का विवरण के संबंध में उन्होंने बताया है कि रिवर्सबल मोल्ड बोर्ड प्लाउ-1, पैडी स्ट्रा चॉपर-1, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड-1, बेलर-0, हैप्पी सीडर-1 रीपर कम बाइन्डर-2 सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम-1, जीरो ट्रिल सीड कम फट्रीलाइजर ड्रिल-2, फार्म मशीनरी बैंक- 8, सुपर सीडर 18 एवं रेक-0, रोटरी स्लेशर-1 शामिल है।प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक अनुदान का लाभ दिया जायेगा। प्री बुकिंग एवं टोकन जेनरेशन के लिए किसान अपने या अपने परिवार के ही सदस्य का मोबाईल नं० इस्तेमाल करें। प्री बुकिंग वाले लाभार्थियों को “आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है” का संदेश भेजा जायेगा। बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कन्फर्म करने का संदेश अलग से भी मोबाइल नं० पर प्रेषित किया जायेगा। कृषि यंत्रों हेतु प्री बुकिंग / टोकन प्रक्रिया विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर जाकर अनुदान पर कृषि यंत्रों / सोलर पम्प की बुकिंग हेतु करें एवं टोकन जनरेट करें पर क्लिक कर ऑनलाइन प्री बुकिंग / टोकन जनरेट किया जा सकेगा।ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त प्राप्त चालान के माध्यम से निर्धारित समय के अन्तर्गत नजदीकी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में अथवा ऑन लाइन भुगतान निर्धारित जमानत धनराशि जमा करनी होगी। चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, बल्कि यन्त्र क्रय करने के पश्चात् पोर्टल पर बिल अपलोड करना है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post