बांदा। डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को डेंगू से पीड़ित चार और मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उनका उपचार किया जा रहा है। बदल रहे मौसम में मौसमी बीमारियों ने जहां लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है, वहीं डेंगू का डंक भी लोगों को बेजार करने से बाज नहीं आ रहा। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी डेंगू की रोकथाम के लिए कोई उपाय करते नजर नहीं आ रहे हैं। गनीमत है कि जिला अस्पताल में डेंगू की जांच होने लगी है, इससे लोगों को कम से कम बीमारी का पता चल रहा है। वरना प्राइवेट सेंटरों में ही महंगी जांच करानी पड़ रही थी।नवंबर माह की शुरुआत हो चुकी है और सर्दी भी अपने शवाब पर आने लगी है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारियां बढ़ रही हैं। डेंगू के लगातार मरीज निकल रहे हैं। इतना ही नहीं बुखार, सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सुबह से ही अस्पतालों में भीड़ जमा हो जाती है। मरीज पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सकों के चेंबरों में पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी मोहित (21) पुत्र मोहन चार दिनों से बुखार से पीड़ित है। घरवालों ने उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में उपचार कराया। जांच रिपोर्ट में उसे डेंगू बताया गया। इसी तरह मुकेश सिंह (25) पुत्र रामस्वरूप कालूकुआं बुखार से पीड़ित है। उसे भी चिकित्सकों ने डेंगू की आशंका जताई है। रिजा (16) पुत्री रईस खुटला, साधना (17) पुत्री लाखन आजाद नगर को भी डेंगू से पीड़ित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनो प्लेटलेट कम होने के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि मच्छरदानी का प्रयोग करें। घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post