प्लेवे स्कूल के बच्चो को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। यातायात माह के तहत पुलिस जहां यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है वही नौनिहाल बच्चों को ट्रैफिक नियम का पालन कराये जाने के लिये जागरूक भी कर रही है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में यातायात विभाग के टीएसआई मनोज सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान चालाया गया। जिसमें ट्रक ड्राइवरों व वाहन स्वामियों को सभी तरह के प्रदूषणों के बाबत जानकारी देने के साथ ही बचाओ के तरीके भी बताए गये। शहर के सादीपुर स्थित प्लेवे इंग्लिश स्कूल पहुंचकर बच्चों को ट्रैफिक सम्बन्धी नियमो की जानकारी देने के साथ ही अधिकारियों द्वारा बच्चों को यातायात माह की उपयोगिता के बाबत जानकारी देने के साथ ही प्रश्नों का उत्तर देकर यातायात सम्बन्धी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान प्रधानाचार्य इरम जाफ़री, उप प्रधानाचार्य सईद अख्तर रहे। ट्रक ड्राइवरों की कार्यशालाओं में ट्रक ड्राइवर/मालिकों को वाहन के रखरखाव व प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया और वाहनो को प्रदूषण से बचाने के बाबत जगरूक भी किया गया। इस दौरान प्लेवे इंग्लिश स्कूल के बच्चों व ट्रक ड्राइवरों व मालिको को यातायात नियमो से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई। बच्चों को सदैव ट्रैफिक नियमो का पालन करने व अपने आस-पास रहने वाले लोगो को भी नियमो के प्रति जागरूक करने को कहा गया। यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहने, तीन सवारी एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालो पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया।