मुंबई। फिल्म ‘मिली’ ने सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं, मानसिक तौर पर भी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को काफी प्रभावित किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मिली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान लंबे वक्त तक ‘फ्रीजर’ में बंद रहने से न सिर्फ उनके शरीर पर असर पड़ा बल्कि इसने उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है।‘मिली’ फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म नर्सिंग स्नातक मिली नौडियाल पर आधारित है जो एक ‘फ्रीजर’ में फंसने के बाद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है।यह भूमिका कपूर ने निभाई है।यह फिल्म मथुकुट्टी जेवियर की मलयाली भाषा में बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है।जेवियर ने ही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन किया है।कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे याद है कि फिल्म ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया।मैं शूटिंग पूरी करने के बाद जब घर लौटती थी और सोने जाती थी तो मुझे सपने में यह दिखता था कि मैं फ्रीजर में हूं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप दिन के 15 घंटे एक फ्रीजर में बिताएं और ज्यादातर वक्त परेशान रहें… वह स्थिति वाकई बहुत अच्छी नहीं है.’ जाह्नवी ने कहा कि उन्हें भूमिका के लिए अपना 7.5 किलोग्राम वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि निर्देशक चाहते थे कि उनका किरदार ऐसा दिखे जिससे दर्शक अच्छे से खुद जोड़ सकें।फिल्म जगत में बने रहने के सवाल पर 25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी मां दिवंगत श्रीदेवी से सीखा है कि काम के माध्यम से अपनी जगह कायम रखी जा सकती है।जाह्नवी, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप किसी चीज के लिए अपना मन बना लें और उसके लिए लगन से काम करें तो वो आपको मिलना ही है.” फिल्म में मनोज पाहवा और सन्नी कौशल भी हैं। इसके निर्माता जी स्टूडियोज और बोनी कपूर हैं।यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस को अपने अभिनय में सुधार और निखार के लिए तारीफ मिल रही हैं।लेकिन उनकी ये फिल्म उनके लिए काफी चैलेंजिंग रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post