सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के 48वें स्थापना दिवस समारोह में एनसीएल को खुली खदानों में उच्चतम विभागीय क्षमता उपयोग में कॉर्पाेरेट पुरस्कार की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। एनसीएल की ओर से सीएमडी भोला सिंह एवं उपस्थित महाप्रबंधकगणों ने कोलकाता में पुरस्कार ग्रहण किए। इसके साथ ही चार अलग अगल श्रेणियों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मंगलवार को कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड के 48 वें स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, सचिव, कोयला मंत्रालय अमृत लाल मीणा, चेयरमैन कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल, अपर सचिव, कोयला मंत्रालय एम नागराजू, कोल इंडिया निदेशक मण्डल, सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक के लिए बिपिन कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार रॉय, महाप्रबंधक (विपणन एवं बिक्री) को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही एन. कुमार नवाचार पुरस्कार के लिए शशि रंजन, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), खड़िया, प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंधक (उत्खनन), खड़िया, आशुतोष पांडा, ईपी इलेक्ट्रीशियन, खड़िया विवेक पांडे, इलेक्ट्रीशियन, खड़िया को पुरस्कृत किया गया। अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनिल कुमार एस, मुख्य प्रबंधक (सीपी), बीना, शिव कुमार गुप्ता, प्रबंधक (वि एवं यांत्रिक), बीना, रवि किरण, उप. प्रबंधक (वि एवं यांत्रिक), बीना को सम्मानित किया गया। एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक मंडल एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कंपनी एवं कर्मियों को मिले इन पुरस्कारों के लिए सभी को बधाई दी है और विश्वास जताया है कि भविष्य में भी एनसीएल उत्पादन, प्रेषण सहित सभी जरूरी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post