जनपद में यातायात माह का जिलाधिकारी ने किया भव्य शुभारम्भ

बहराइच। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये जाने, यातायात नियमों के पालन के साथ वाहनों का संचालन तथा वाहन का संचालन करते समय शत-प्रतिशत हेमलेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाले यातायात माह के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने गुब्बारे को आकाश में छोड़कर तथा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्टेक होल्डर्स को बधाई देते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन के लिए मात्र जिला प्रशासन का सहयोग काफी नहीं होगा। डाॅ चन्द्र ने कहा कि इसके लिए समाज की सोच में परिवर्तन लाये जाने की आवश्यकता है जिसके लिए समाज के सभी वर्गों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों, अधिवक्ता, शिक्षकों व व्यापारिक प्रतिनिधियों को आगे आना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माता-पिता व परिवार के बड़े बुज़ुर्गो का कर्तव्य है कि बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की सीख भी दें। उन्होंने कहा कि प्रायः मार्ग दुर्घटनाओं में घायल या मरने वाले व्यक्तियों में अधिकतर संख्या युवाओं की होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में तमाम तरह के सुधारात्मक उपाय किये जा रहें हैं। व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सुरक्षित ड्राईव करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। डाॅ चन्द्र ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय भी सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को त्वरित इलाज मुहैया कराये जाने के प्रति गम्भीर है। इस बात के दृष्टिगत न्यायालय द्वारा नेक आदमी के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में सुन्दर गीत की रचना पर जिले की प्रत्येक तहसील स्तर 01-01, मुख्यालय पर 04 तथा 01 विशेष गीत रचनाकार को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही यातायात माह के दौरान जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में यातायात नियमों के सम्बंध में वाद-विवाद प्रतिभागिता का भी आयोजन किया जायेगा तथा सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना के समय यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को जानकारी भी प्रदान करायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि यातायात माह के दौरान अभियान चलाकर वाहनों के फिटनेस की जांच के साथ-साथ नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाय। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रति कटिबद्ध है। इसके लिए यातायात नियमों में तमाम तरह के बदलाव किये गये हैं। श्री चैधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो जाये और लोग स्वयं से यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में मृत्यु व गम्भीर रूप से घायल होने के पीछे का मुख्य कारण लोगों का सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करना है। उन्होंने जिले के सभी जिम्मेदार नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों का आहवान किया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसके लिए यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे एव धुंध के कारण ट्रैक्टर ट्राली किसी दुर्घटना का कारण न बने इसके लिए ईट भट्ठों तथा गन्ना की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाली सभी ट्रालियों पर रेफलेक्टर लगवाये जायेंगे। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि यातायात माह के दौरान नियमों का पालन न करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डाॅ जंग बहादुर यादव ने यातायात माह के उद्देश्य तथा माह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल की छात्राओं गरिमा शुक्ला, दिव्या तिवारी व अपराजिता श्रीवास्तव ने भी यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी प्रदान की जिसके लिए जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। जबकि यातायात आरक्षी सलीम ने स्वागत गीत व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने से सम्बन्धित शपथ दिलाते हुए कहा कि आप लोग भी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ ओ.पी. चैधरी, सीओ पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया, सीओ प्रशिक्षु आनन्द कुमार राय, ईओ नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्र, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, परिवर्तन एस.पी. सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राएं व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।