यातायात माह का शुभारंभ नियमानुसार वाहन चलाने की अपील

सोनभद्र। जिले में यातायात माह नवंबर,2022 सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सदर विधायक भूपेश चैबे, अपर जिलाधिकारी आशुतोष दूबे व पुलिस अधीक्षक डॉ0यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मंगलवार को यातायात माह का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चैबे ने बताया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं, बाइक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। तेज वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, साथ ही वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करने एवं मोबाईल का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया। अपर जिलाधिकारी आशुतोष दूबे ने बताया कि यातायात माह पूरे नवंबर तक चलाया जाएगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ0यशवीर सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही साथ इस बार यातायात माह में चालान और जुर्माने से ज्यादा लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा। ताकि सड़क हादसों में उनकी जान न जाए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ राहुल पाण्डेय, एआरटीओ धनवीर यादव, यातायात प्रभारी प्रमोद यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन लाल गर्ग, मिठाई लाल सोनी व ट्रैफिक पुलिस के जवान आदि मौजूद रहे।