किसानों के दल को नाबार्ड प्रबंधक ने किया रवाना

फतेहपुर। राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के प्रायोजित कैट कार्यक्रम के तहत प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति के कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ एवं कृषक क्लब के 25 किसानों के दल को आईसीएआर भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ व पतंजलि हरिद्वार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रसून चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री चंद्रा ने बताया कि मेरठ स्थित संस्थान में एकीकृत कृषि प्रणाली के तहत खेती के विभिन्न माडल जिसमें एक एकड़ या एक हेक्टेयर कृषि विधिीकृत सहफसली खेती सब्जी व बागवानी के साथ ही पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन व उसी परिक्षेत्र में मिनी तालाब में मत्स्य पालन के साथ ही मोती पालन जैसी गतिविधियों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही फार्म का भ्रमण कर जानकारी हासिल करेंगे। जिससे किसानों की आय में वृद्धि संभव हो सके। किसानों के भ्रमण दल का संचालन कर रहे संस्था सचिव उमेश चंद्र शुक्ल ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि हेतु एकीकृत खेती में प्राकृतिक एवं जैविक खेती तथा औषधीय खेती के लिए पतंजलि हरिद्वार में एक दिन का भ्रमण रखा गया है। भ्रमण में रमेश्वर सिंह, दलजीत सिंह, रमेश त्रिवेदी, आशीष दीक्षित, वीरेंद्र यादव, संतोष कुमार, गोविंद पटेल, बजरंग सिंह, रणवीर सिंह, शिवभूषण सिंह, रामनरेश, राजेंद्र शुक्ल, वीरेंद त्रिपाठी शामिल रहे।