बटलर का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

नई दिल्ली। जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली है। 5 अंक के साथ कीवी टीम ग्रुप एक में पहले नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड के तीन मैचों में तीन अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर है। इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। विलियम्सन की अगुवाई में टीम यहां जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरो की तरह है। इंग्लिश टीम यदि इस मैच में हार जाती है, तब उसका टी20 वर्ल्ड कप से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा। इंग्लैड की टीम: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।