रिहंद में आयोजित की गयी विकास खंड स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता

बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सोनशक्ति स्टेडियम में स्टेशन के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत शनिवार को विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर देवमणि पांडेय के संयोजन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक एके चट्टोपाध्याय नें अन्य सह अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्जवलन व क्रीडा नियमों के अनुसार परंपरागत ढंग से उदघाटन करके किया। मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय नें अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में हार-जीत का नहीं बल्कि उसमें भाग लेना हे काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होने कहा कि खेल से बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। इस आयोजन में विकास खंड म्योरपुर के आठों न्याय पंचायत के पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजन के दौरान विभिन्न प्रकार के दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी व ऊंची कूद जैसे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया द्य इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोधरा के बच्चों ने विशेष पीटी करके दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम के समाप्ति पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। म्योरपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होने एनटीपीसी रिहंद की सराहना भी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन के महाप्रबंधकगण व अन्य अधिकारीगण, म्योरपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड, शिक्षा विभाग के परिषदीय अध्यापक व अध्यापिकाएँ तथा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगण व अन्य दर्शक उपस्थित रहे।