सरदार पटेल की जयन्ती पर होगें विभिन्न आयोजन

जौनपुर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई की एक बैठक सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर लाइन बाजार के सभागार में आहुत की गई। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत गणराज्य के प्रथम गृह मंत्री एवं उपप्रधानमंत्री भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती जनपद में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमे विभिन्न विकास खंडों में क्षेत्रीय लोगों के नेतृत्व में पटेल जी की झांकी ,मेला, लोकगीत ,बिरहा, जादू, गोष्ठी, अच्छे कार्य करने वालों का सत्कार करते हुए बृहद रूप में कार्यक्रम करने की बात कही गयी। लोगों से अपील किया गया की अन्य वर्ग लोगों ें को कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया जाय क्योंकि सरदार पटेल किसी एक जाति के नेता ना होकर संपूर्ण राष्ट्र के नेता थे, उनके सम्मान में आप सबको बुलाये उनका आना ही हमारा सौभाग्य होगा । कार्यक्रम के तहत प्रातः साढ़े 8 बजे जिला मंत्री शरद पटेल के नेतृत्व में विकास भवन के समक्ष पटेल जी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण । सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर , लाइन बाजार में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम । प्रातः 10 श्रीमती कमला देवी जनकल्याण इंटर कॉलेज रुधौली विकासखंड – सोईथाकला में गोष्ठी सम्मान समारोह मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल एवं पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव रहेगे। बैठक में जिला प्रसाशन से विकास भवन स्थित पटेल जी की मूर्ति के ऊपर लगने वाली छतरी को अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निवेदन किया गया । यदि 31 अक्टूबर तक पूर्ण नहीं हो पाता है तो सीढ़ियों का कार्य हो जाए जिससे कि माल्यार्पण करने में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो। संरक्षक छोटेलाल लाल, डॉक्टर लाल जी पटेल, डॉक्टर एसएन वर्मा , अपरबल ,अध्यक्ष दीपक , उपाध्यक्ष शालिग्राम, शेष नारायण, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद , राकेश कुमार , विकाश पटेल, विनय वर्मा,मनीष कुमार सहित कार्यकारिणी के समस्त लोगों के साथ विभिन्न विकास खंडों के आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उनके सदस्य गण उपस्थित रहे । संचालन जिला महामंत्री शरद पटेल ने किया ।