सफल प्रतिभागियों को बीईओ ने किया सम्मानित

रुपईडीहा, बहराइच। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबागंज प्रथम के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। श्री वर्मा के निर्देशन में आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता एआरपी विज्ञान सुनील कुमार, राकेश मौर्य एवं कैलाशनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित कुल 203 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अशोक कुमार यूपीएस निधिनगर पोखरा, द्वितीय समर मिश्रा यूपीएस जमुनहा नौबस्ता, तृतीय सुशील यादव यूपीएस बसभरिया रहे। सभी टॉप टेन सफल प्रतिभागियों को बीईओ राधेश्याम वर्मा ने शील्ड, प्रशस्त्रि पत्र, प्रतीक चिन्ह सहित एक-एक हजार रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से दस छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से शिक्षक जीतेन्द्र शर्मा, अरविन्द वर्मा, वैभव सिंह विसेन, विनोद गिरि, मोहम्मद सलीम, करुणाकृष्ण श्रीवास्तव, आनंद भूषण मिश्रा, विनय सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।