जल जीवन मिशन से 44 विद्यालयों को मिलेगा जल

बाँदा।जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद की पहल पर जिले के उन परिषदीय स्कूलों में पेयजल की उपलब्धता होगी जहां अब तक इसकी व्यवस्था नहीं है। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है।अधिकारी इसको धरातल में लाने के लिए जुटे हैं।जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें जल जीवन मिशन योजना से बांदा के पेयजल विहीन परिषदीय विद्यालयों तक जल्द पानी पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश जिला प्रशासन को दिये थे। जिले में ऐसे 44 विद्यालय हैं जिनमें पेयजल की व्यवस्था नहीं है। बच्चों को घर से बोतल में पानी लाना पड़ता है। योजना के तहत इन स्कूलों के लगभग 25 हजार बच्चों को पीने के पानी की सुविधा जल जीवन मिशन योजना के तहत मिलेगी।राज्य मंत्री रामकेश निषाद की पहल पर जिला शिक्षा अनुश्रवण की बैठक में डीएम द्वारा परिषदीय विद्यालयों को पेयजल से संतृप्त किए जाने के निर्देश दिए गए थे।इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह ने बीएसए से ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी जिनमें अब तक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।इन विद्यालयों में पाइप से पेयजल मुहैया कराने की योजना है। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि हर स्कूल में शुद्ध जल मिले। इसके लिए सरकार लगा तार कार्य कर रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य ने जिले के 1725 विद्यालयों में से 44 विद्यालयों की सूची अपर जिलाधिकारी को भेजी है।इन विद्यालयों में तकरीबन 25 हजार बच्चे पंजीकृत हैं।जिन ब्लाकों में पेयजल विहीन परिषदीय विद्यालय हैं उनमें बबेरू ब्लाक में 15, कमासिन में 11, बिसंडा औऱ महुआ में 6-6 नरैनी में 3, जसपुरा में 1औऱ बड़ोखर ब्लाक में 2 हैं। इन सभी को जल्द ही पेयजल की सुवधा मुहैया करा दी जाएगी।