अनियंत्रित क्रेन की टक्कर से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

अतर्रा(बाँदा)।झांसी-प्रयागराज राजमार्ग पर क्रेन ने दो किशोरों को कुचला,आक्रोशित स्वजनों नें रोड जाम कर रोडवेज बस में की तोड़फोड़।झांसी-प्रयागराज हाईवे पर नई सड़क मोहल्ले के पास हाइड्रा (क्रेन) मशीन ने किशोर और बालक को रौंद दिया। घटना से आक्रोशित सैकड़ों की भीड़ ने जमकर उपद्रव किया।हाईवे पर जाम लगाने के साथ कर्वी की तरफ जा रही रोडवेज बस में तोड़फोड़ की।हाइड्रा के चालक को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया।अतर्रा पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन लोगों की भीड़ देख पीछे हट गई।किसी तरह भीड़ के चंगुल से क्रेन के चालक को निकाल जान बचाई गई।एसपी अभिनंदन के निर्देश पर आसपास के थानों का फोर्स भेजा गया। सांसद आरके सिंह पटेल व सीओ आनंद पांडेय ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया,लोग किसी की सुनने को तैयार ही नहीं हुए।ग्राम दिखितवारा के अंश छोटू पुरवा (कैलाश नगर) निवासी पट्टू यादव का 17 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र उर्फ भुजंगी व राजाबाबू का 10 वर्षीय पुत्र मुन्ना भैंसों को चराने गए थे।दोनों ने मवेशी खेत में छोड़ दिए और झांसी-प्रयागराज हाईवे किनारे महुआ के पेड़ के नीचे बैठे थे।तभी बाँदा की तरफ जा रही हाइड्रा मशीन से चालक ने नियंत्रण खो दिया और दोनों को रौंद दिया।ग्रामीणों ने चालक के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग पहुंच गए।आक्रोशित लोगों ने बाँदा से कर्वी जा रही बस रोक ली और पथराव शुरू कर दिया। यात्रियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। भगदड़ में कुछ महिलाएं चुटहिल भी हुई हैें। सैकड़ों लोगों के हंगामा करने की सूचना पर एसपी अभिनंदन के निर्देश पर नरैनी,बदौसा समेत आसपास के थानों का फोर्स मौके पर रवाना किया गया है।सांसद व सीओ के समझाने के बाद भी भीड़ ने एक भी नही सुनी।