महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

फतेहपुर। तपस्वी नगर में उमा शंकर गुप्ता राइस मिल परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। जो तीन नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ ने सर पर कलश रखकर यात्रा निकाली। ईश्वर अंश के रूप में कलशों को सर पर रखकर 51 महिलाओ ने देवीगंज मोहल्ले से लेकर तपस्वी नगर भागवत कथा स्थल तक यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धाभाव साफ झलक रहा था। कथावाचक अशोक बाजपेई के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि ईश्वर की प्राप्ति व मोक्ष का द्वार केवल भागवत कथा से ही संभव है। फिर उन्होंने हिरण्याक्ष की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन कर हिरण्याक्ष उद्धार की कथा सुनाई। भागवत कथा में मोहनलाल गुप्ता व रानी देवी परीक्षित बनी। इस मौके पर कथा के आयोजक कर्ता उमाशंकर गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता व पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा बच्चा तिवारी, नीरज सिंह, नारायण गुप्ता, रामपाल, रजोले तिवारी सहित अन्य प्रांतों से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से मूलचंद गुप्ता, राम नरेश गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।