पीड़िता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

फ़तेहपुर। सुल्तानपुर घोष निवासी महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए गांव के ही कुछ लोगो पर महिला के मकान पर कब्ज़ा करने की नियत से पुलिस की मौजूदगी में अवैध रूप से बुलडोज़र चलाये जाने का आरोप लागया।जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक हैबतपुर गौती मोहम्मदपुर गौंती निवासी सगीरुन निशा पत्नी अजीमुल्ला ने बताया कि गांव स्थित उसके मकान पर गांव के ही रहने वाले मो. हुसैन पुत्र अब्दुल गफूर जबरन अवैध तरीके से कब्जा करना चाहता है। मकान का पूर्व से ही खागा स्थित सिविल जज (जूडि.) के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। उंन्होने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ घर में मौजूद थी तभी मो० हुसैन चैकी इन्चार्ज अफोई श्री जय प्रकाश सिंह व सिपाही सूर्यकान्त परिहार व अन्य 5-6 पुलिस कर्मी जेसीबी के साथ आकर उसे पति समेत जबरन घर से बाहर निकालने लगे। विरोध करने पर उन्हें मार पीटकर व घसीटकर घर के बाहर निकाल दिया गया। जिससे प्रार्थिनी व उसके पति को गम्भीर चोटे आयी है। जैसे ही प्रार्थिनी व उसके पति घर के बाहर आये। जिसके बाद मो. हुसैन व पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर तोड़-फोड़ व लूटपाट की। घर में रखे प्रार्थिनी के 30 हजार रुपये व जेवरात लूट कर व सारा सामान तोड़ फोड़ डाला और जेसीबी से मकान व बाउण्ड्री गिरा दी। उंन्होने बताया कि मारपीट में उसे व पति को गंभीर चोटें लगी है। साथ ही बताया कि काफी चीखने चिल्लाने के बाद भी किसी ने मदद नहीं की। जिसके पश्चात शिकायत करने थाना सुल्तानपुर घोष भी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी। उंन्होने मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग किया।