जौनपुर। में डेंगू के रूप में तेजी से फैल रही महामारी से लगातार हो रही मौत सहित जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस के प्रति बरती जा रही उदासीनता को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर आक्रोशित हो गया है। एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी मनीष वर्मा को दिये गये 10 सूत्रीय ज्ञापन पर अभी तक कोई विचार न करने से आक्रोशित व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे नगर मजिस्टेªट देवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुये श्री जायसवाल ने कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी से व्यापारियों का प्रतिनिधिमण्डल मिला था। साथ ही डेंगू के विकराल रूप को देखते हुये 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुये उसके रोकथाम हेतु चर्चा करते हुये लोगों की समस्याओं से अवगत कराया था परन्तु जिला प्रशासन लगातार धुलमुल रवैया अपनाया हुआ है जिसके चलते आम जनमानस परेशान हाल है। घोर अमानवीय एवं अव्यवहारिक संवेदन शून्य रवैये को देखते हुये व्यापार मण्डल धरना-प्रदर्शन को बाध्य है।उन्होंने कहा कि 10 सूत्रीय मांगों पर अभी तक न विचार किया गया और न ही व्यापार मण्डल सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं से कोई सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया। श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त महामारी से निबटने हेतु किसी प्रकार का संवाद स्थापित नहीं किया गया और लोगों के इस कठिन समय में संवेदनहीनता दिखायी गयी तो बीमारी से हो रही लोगों की मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। प्रतिनिधिमण्डल में अमरनाथ मोदनवाल, आशुतोष जायसवाल, संजीव साहू, निजामुद्दीन अंसारी, जीशान खां, इरफान मंसूरी, शशि श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सोनकर, पवन जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, अमर बहादुर सेठ, देवेन्द्र यादव, राकेश खरवार, राशिद खान, प्रवीण यादव, अमित निगम सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post