बीजिंग। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई प्रशासन ने अपने यांगपू जिले के सभी 13 लाख लोगों की कोरोना की जांच के शुक्रवार आदेश दिए। साथ में यह भी आदेश दिया हैं, कि जांच रिपोर्ट आने तक लोग घरों से न निकलें। इस तरह के आदेश इस साल गर्मियों में भी दिए गए थे, जिसके बाद पूरे शहर में दो महीने तक लॉकडाउन लागू रहा था। इससे ढाई करोड़ की आबादी वाले शहर की स्थानीय अर्थव्यवस्था तबाह हो गई थी, खाद्यान्न की कमी पड़ गई थी और लोगों तथा अधिकारियों के बीच टकराव हो गया था। चीन अपनी ‘शून्य कोविड नीति पर कायम है और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन के बाद सरकार ने इस नीति पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है।वहीं चीन के लोगों को कोरोना रोधी कड़े उपायों से राहत की उम्मीद है, क्योंकि यह उपाय अब भी देश में लागू हैं जबकि दुनिया के कई देशों ने इन्हें हटाना शुरू कर दिया है। चीन की सीमाएं मुख्यत: बंद हैं और देश पहुंचने पर 10 दिन तक पृथक-वास में रहना होता है। चीन में शुक्रवार को कोरोना के 1337 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था। शंघाई में 11 इसतरह मरीज मिले हैं जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था। तिब्बत में पांच इसतरह मामले मिले हैं। चीन ने है कि देश में कोविड के कुल मामले 258,660 हो गए हैं जबकि 5226 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post