प्रयागराज मंडल में सक्रियता के साथ मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ 

प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, टूंडला सहित सभी स्टेशनों, फील्ड  यूनिट्स, प्रशिक्षण संस्थानों इत्यादि में सक्रियता के साथ आज दिनांक 21 जून, 2021 (सोमवार) को 7वां “अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस” का आयोजन किया गया। समस्त मंडल के अंतर्गत डिजिटल एवं फिजिकल दोनों माध्यमों से अधिकारियों व कर्मचारियों ने न केवल स्वयं 45 मिनट तक योग किया, बल्कि डिजिटल मीडिया, सोशलसाइट पर उपस्थिति दर्ज कराकर योग के प्रति जागरूकता का प्रसार भी किया।मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मंडल  मोहित चंद्रा के नेतृत्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पूर्ण सहभागिता एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय द्वारा जारी ‘सामान्य योगा प्रोटोकॉल’ के तहत घर पर अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया था। रेलवे द्वारा इस कार्यक्रम हेतु कर्मचारियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी ‘सामान्य योगा प्रोटोकॉल’ के वीडियो एवं पीडीएफ लिंक उपलब्ध कराए गए | इस वर्ष का योग दिवस का थीम  ‘Be With Yoga Be At Home’ के तहत रेल परिवार के समस्त सदस्यों को योगाभ्यास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिसे अपनाकर रेल कर्मियों ने योग करते हुए सक्रियता दर्शाई व अन्य लोगों को भी प्रेरित किया ।साथ ही, मंडल के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों, रेलवे स्कूलों, रेलवे स्टेशनों एवं कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए तथा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया। रेल कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्टेशन परिसर व मैदानों में भी प्रोटोकॉल के तहत योग किया।कानपुर में उप मुख्य यातायात प्रबंधक  एच एस उपाध्याय, स्टेशन डाइरेक्टर कानपुर सेन्ट्रल तथा अन्य अधिकारीयों एवं कर्मचरियों ने योगाभ्यास करके अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया इसके | अतिरिक्त कानपुर इंजीनियरिंग कालेज तथा इलेक्ट्रिक ट्रेनिग सेंटर में भी इस अवसर पर योगाभ्यास किया गया |
एनसीआर कॉलेज, टूंडला में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर वर्चुअल क्विज कंपटीशन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेल कर्मचारियों को योग के प्रति जागरूक कर स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। मंडल रेल प्रबंधक महोदय के सक्रिय नेतृत्व व समग्र मंडल पर उत्साहवर्धक आयोजन हेतु मान्यता प्राप्त संस्थानों ने भी आभार व्यक्त किया।