2 दंपतियों के बीच कराए गए सुलह समझौते

बाँदा।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशानुसार महिला थाना जनपद बाँदा में महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह समझौते का आयोजन किया गया।इस आयोजन में आठ आवेदन सुलह समझौते के आये।जिसमें से तीन जोड़ों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ,तीन जोड़ों को आपस में विचार विमर्श करने के लिए समय देकर भेज दिया।दो जोड़ों को महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह और परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक ,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के द्वारा समझाने बुझाने पर प्रथम जोड़े श्रीमती वन्दना देवी पत्नी अखिलेश कुमार निवासी ग्राम करहिया थाना कोतवाली देहात जनपद बाँदा तथा द्वितीय जोड़े श्रीमती आशा पत्नी अखिलेश निवासी ग्राम सिसोलर जनपद हमीरपुर को आपस में साथ रहने के लिए तैयार किया।तत्पश्चात महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह के द्वारा दोनों जोड़ों को माला पहनाकर साथ रहने का संकल्प लिया और खुशी खुशी दोबारा नया जीवन जीने के लिए विदा किया।इस आयोजन में जोड़ों के माता पिता और गाँव के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।