सीडीओ ने की छठ पर्व की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया के साथ छठ पर्व की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत के तालाबों एवं नदी घाटों की साफ-साफाई तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की तालाबो में या किनारे कचड़ा या गन्दगी नहीं होनी चाहिए। ज्यादा वर्षा होने के कारण कई तालाबों के किनारे अब भी सीलन बनी हुई है, वहा पर बालू डलवा दें जिससे कि पैर फिसलने का डर ना रहे। तालाबो एवं नदी घाटो पर एक उचित दूरी पर बैरिकेटिंग बॉस का या रस्सी का लगा कर रखे, जिससे किसी की डूबने खतरा न रहे। तालाबों के किनारे लगाये गये इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प को दिखवाले अगर किसी भी प्रकार की कोई खराबी हो तो उसे तत्काल बनवाये। दीपावली के बाद कई तालाबो एवं नदी घाटो में देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया है उसको भी तत्काल साफ-सफाई करा दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ज्यादा भीड वाले घाटो पर एक अस्थायी कार्यालय बना ले, जिससे लगाये गये कर्मचारियों की देख-रेख एवं बैठने की व्यवस्था हो सके। किसी भी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो क्षम्य नहीं होगी।