फतेहपुर। धनतेरस, दीपावली के साथ-साथ भैया दूज को भी मिठाई की दुकानों में अपार भीड़ जुटी रही। अपने भाईयों की सलामती के लिए सभी बहनों ने हल्दी व चंदन से टीका लगाकर व मुंह मीठा कर उनके लंबे जीवन की कामना की। दुख की घड़ी में साथ देने वाला भाई ही एक बहन के लिए प्राथमिकता देता है। बहन-भाई के बीच असीम प्रेम बना रहने के लिए भैया दूज मनाया जाता है। इस दिन सभी बहने अपने-अपने भाई की सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। जिसके चलते शहर की मिष्ठान की दुकानों में जमकर मिठाई की खरीदारी हुई। भाई को बहन के प्रति भले ही प्रेम की भावना न हो, लेकिन बहन को भाई के प्रति असीम लगाव होता है। भैया दूज एक बहन के लिए अहम पर्व के रूप मंे माना जाता है। सुबह से ही दूर-दराज में रहने वाली बहनों का आना-जाना लगा रहा और यही प्रक्रिया देर शाम तक लगातार जारी रही। विवाहित बहनों ने साल के पूरे दिन भले ही अपने पति की पूजा कर उसकी लम्बे जीवन की कामना ईश्वर से ही हो लेकिन भैया दूज पर्व मं बहनों का प्रेम भाई के आगे पति का प्रेम फीका पड़ जाता है। इस दिन बहनों ने भाईयों की पूजा कर उनको तिलक लगाकर मिठाई भी खिलाती है। वहीं जेल मे बंद बंदियों को भी बहनें भैया दूज पर जेल पहुंचकर टीका रोलीकर सुरक्षा का वचन मांगा। भैजा-दूज को लेकर जेल प्रशासन द्वारा बहनों से मिलने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post