जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में बीती रात महासमिति से सम्बन्धित समस्त पूजन समितियों की प्रतिमाएं नखास स्थित शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं। इसके पहले समस्त प्रतिमाएं नगर के अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हुईं जहां से शोभायात्रा के रूप में निर्धारित मार्गों से होते हुये नखास स्थित विसर्जन घाट के बगल में बने शक्ति कुण्ड पहुंचीं। यहां विसर्जन प्रभारी शिवचरन निषाद व रोहित निषाद की देख-रेख में एक-एक करके प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने शोभायात्रा में खड़ी सबसे आगे प्रतिमा का पूजन-अर्चन करके किया । कोतवाली चैराहे पर बने नियंत्रण कक्ष पर वैभव वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने प्रतिमाओं का स्वागत किया। वहीं निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, समाजसेवी अजयनाथ जायसवाल व शिवा वर्मा ने शोभायात्रा एवं झांकी का अवलोकन किया। शोभायात्रा को अहियापुर मोड़ से विजर्सन घाट तक ले चलने की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष राहुल सिंह व राहुल प्रजापति ने निभायी। शोभायात्रा के सहयोगियों एवं अतिथियों का स्वागत विशिष्ट सदस्य अजय पाण्डेय व जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. संदीप पाण्डेय, दिनेश यादव फौजी, गौरव सेठ, दीपक अग्रहरि व अनिल गुप्ता ने निभायी। विसर्जन घाट पर महफूज अली सिद्दीकी, मनीष साहू, राजेश अग्रहरि ने प्रतिमाओं के विसर्जन में सहयोग किया। नियंत्रण कक्ष से पूरे नगर का संचालन दयाराम गुप्ता, हर्षित गुप्ता एवं महेन्द्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। अंत में संरक्षक डा. राम नारायण सिंह व रामजी जायसवाल ने समस्त आंगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक विजय सिंह, विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, वन विभाग के क्षेत्राधिकारी महेन्द्र देव विक्रम, लेखपाल श्याम बाबू क्षत्रिय, संजीव चैरसिया, सुभाष गर्ग, मो. शाहिद, दिलीप जायसवाल, पत्रकार इशरत हुसैन, संजय शुक्ला, सोमेश्वर केसरवानी, संतोष सेठ, ज्ञान प्रकाश आर्य, पत्रकार आरिफ हुसैनी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post