नई दिल्ली। हर रोज की प्रक्रिया में स्नान सबसे पहला उपक्रम है। स्नान ना केवल शरीर की साफ सफाई के लिए आवश्यक है बल्कि हर रोज सही तरीके से नहाने के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। दिनभर के बिजी रूटीन और रोजमर्रा के कामों के बाद शरीर पर जमा बैक्टीरिया को हटाने और शरीर की थकान को कम करने के लिए नहाना जरूरी है। गर्म पानी से नहाना मानो घर पर स्पा लेने जैसा होता है, गर्म पानी से नहाने के बाद बॉडी रिलैक्स हो जाती है और शरीर की थकावट दूर होती है। वहीं ठंडे पानी से नहाने के बाद आलस्य खत्म होता है और आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं। आइए जानते हैं, कैसे गर्म और ठंडे पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।गर्म पानी से नहाने के फायदे की बात करें तो विशेषज्ञों के मुताबिक कि रात में गर्म पानी से नहाना बेहतर नींद दिलाने में मदद कर सकता है। दिनभर काम करने से शरीर थक जाता है, जिससे नींद भी नहीं आती ऐसे में सोने से पहले गर्म पानी से नहाने पर आपकी बॉडी रिलैक्स होती है और आप अच्छी नींद ले सकते हैं। जब आप गर्म पानी से नहाते है तो भाप से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं जिससे त्वचा की गंदगी बाहर निकलती है और आपकी त्वचा स्वच्छ और स्वस्थ होती है। गर्म पानी से नहाना, हमारी त्वचा की देखभाल करने और बेहतर दिखने में मदद करता है।ठंडे पानी से नहाने के फायदे की बात करें तो ठंडा पानी आपके रोम छिद्रों को कस देता है। ठंडे पानी के नहाने से आपके बालों में प्राकृतिक तेल बना रहता है और बाल शाइनी दिखाई देते हैं। ठंडे पानी से नहाना आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है। ठंडे पानी से नहाने से पूरे शरीर में रक्त का प्रवाह तेज होता है इसलिए ठंडे शावर से बाहर निकलने के बाद भी ब्लड सरकुलेशन में सुधार होता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post