नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड भारत में बेहद पॉपुलर ब्रांड है। खासतौर पर 350 सीसी सेगमेंट में इंडिया का सबसे पॉपुलर निर्माता ब्रांड है। कंपनी भारत में अपनी लोकप्रियता को देखकर कई नए मॉडल्स लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में 350 सीसी सेगमेंट में नई बुलेट भी लांच करेगी जो कि भारत में पहले से काफी पॉपुलर है। वहीं अब ग्राहकों को बाइक के नए मॉडल का इंतजार है। इसके अलावा कंपनी ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट यानी 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में भी अपने मॉडल्स लांच करेगी। कंपनी नई 650 सीसी बाइक की टेस्टिंग कर रही है। इसमें एक 650 सीसी क्रूजर, एसजी 650 कॉन्सेप्ट, एक 650 सीसी स्क्रैम्बलर, एक अपडेटेड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और एक सेमी-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650। रॉयल एनफील्ड 650 सीसी क्रूजर जैसी बाइक शामिल हैं। यह मीटियर 350 मिडिलवेट एंट्री-लेवल क्रूजर की सफलता पर आधारित है। इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ कई समानताएं होंगी क्योंकि प्लेटफॉर्म, इंजन, ब्रेक और सस्पेंशन जैसे फीचर्स शेयर किए जाएंगे। सुपर मीटियर 650 की तरह, रॉयल एनफील्ड को पहले ही शॉटगन 650 कॉम्सेप्ट की भी टेस्टिंग करते देखा गया है। दोनों मोटरसाइकिलों का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने इटली के मिलान में ईकमा शो में हो सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड अपने विश्व प्रीमियर से पहले इन बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करेगी। दोनों बाइक में सर्कुलर-शेप्ड एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और फर्स्ट-फॉर-आरई अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे एलिमेंट्स होगा, जबकि रियर ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगा। प्रदर्शन के लिए, मौजूदा सिद्ध 648 सीसी समानांतर ट्विन-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post