बहराइच। दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला सलारगंज जमील कालोनी निवासी अधिवक्ता की शनिवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी, मस्जिद के इमाम और सेवादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि आरोपी अवैध संबंध की बात से इंकार कर रहे हैं। लेकिन मृतक का भाई अवैध संबंध में हत्या किए जाने की बात कह रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को घटना का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि पांच घंटे में आरोपी पकड़ में आ गए थे। उन्होंने बताया कि मृतक अधिवक्ता का पत्नी से दूरी और मोहल्ले में स्थित मस्जिद के सेवादार नदीम अहमद निवासी मुस्सलमपुर रामगांव से नजदीकी बढ़ती गई। जबकि मस्जिद के इमाम दाऊद पुत्र यासीन काजीपुरा कोतवाली नगर भी नजदीक आता गया। ऐसे में पत्नी रास्ते से पति को हटाना चाहती थी। इसी को लेकर पत्नी ने शनिवार रात को फोन किया। इसके बाद सभी को बुलाया फिर चाकू और बांका से काटकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध संबंध की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने अभियुक्ता नुसरत जहां उर्फ गुलशुम पत्नी इन्तेजारुल हक निवासी जमील कलोनी कस्बा मीरपुर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ, नदीम अहमद शेख पुत्र नसीम अहमद निवासी मुसल्लमपुर थाना रामगांव व दाऊद पुत्र यासीन निवासी काजीपुरा थाना कोतववाली नगर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस ने. एक अदद चाकू, .एक अदद बाका, एक अदद हैण्ड पंच, एक अदद हैण्ड गल्ब्स, काला कपड़ा, एक अदद काली पन्नी व. एक अदद बाइक बरामद की। एएसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह, उ.नि. नितिन उपाध्याय, उ.नि. दीवान असलम, स्वाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी, हे.का. साहब सिंह, हे.का.अजीत सिंह, हे.का. राजेन्द्र यादव, हे.का. करुणलेश शुक्ला, का. रवि यादव, का. नितिन अवस्थी, का. आदर्श भट्ट, का. मनीष का. नरोत्तम, हे.का. दयाशंकर, का.रामललित, म.का. प्रियांशी अवस्थी, म.का. स्नेहा द्विवेदी, का. सुबोध, का. ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post