राजदूतों ने देखा जिले का विकास, प्रयासों को सराहा

फतेहपुर। जिले ने विकास के पथ पर कितनी यात्रा तय की है, यह देखने के लिए आठ देशों के राजदूतों में तैनात भारतीय राजदूतों का एक जत्था सोमवार को यहां पहुंचा। जिलाधिकारी के साथ-साथ उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह की अगुवाई में इन राजदूतों ने जिले के विकास को देखकर अधिकारियों के प्रयासों की जमकर सराहना की। कंपोजिट विद्यालय का भ्रमण किया। जिसमें छात्राओं के हौसलों को जमकर सराहा। ससुर खदेरी नदी के काम की जानकारी ली। तत्पश्चात आईटीआई में लगी प्रदर्शनी का आवलोकन कर ओडीओपी बुकलेट का अनावरण किया।डीएम श्रुति के साथ आठ सदस्यीय राजदूतों में पोलैंड की राजदूत नगमा मोहम्मद, सुधाकर दलेला भूटान, मनीष चैहान पुर्तगाल, राजकुमार श्रीवास्तव कोशिया, पीयूष श्रीवास्तव बहरीन, डा. राजेश रंजन भारतीय उच्चायुक्त बोत्सवाना सर्वप्रथम भिटौरा विकास खंड के सैदनापुर कंपोजिट विद्यालय का भ्रमण करने पहुंचे। जहां राजदूतों ने बच्चों से सवाल किए। सवालों का सही जवाब मिलने व छात्राओं के हौसले को देखकर शिक्षकों की जमकर तारीफ की। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में एट ए ग्लांस के तहत पिछड़े जनपद की योजनाओं की प्रस्तुति भी दी। जिसमें ससुर खदेरी नदी के काम की जानकारी के साथ-साथ, ओडीओपी की बुकलेट का अनावरण किया। जिले में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर अब हर ब्लॉक में एक ब्लॉक एक उत्पाद को डेवलप किए जाने पर जोर दिया। उस ब्लॉक की पहचान उस उत्पाद से की जाएगी। इस योजना की भी शुरुआत की गई। इसके साथ ही आईटीआई में लगी ओडीओपी प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बनाए गए स्थानीय उत्पादों को देखकर प्रतिनिधि मंडल ने जमकर सराहना की। जिलाधिकारी के साथ-साथ जिले के तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में तमाम राजदूतों को ऑडीओपी के उत्पादों के बारे में भी बताया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राजदूतों ने जिले के विकास पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है। राजदूतों की ओर से अधिकारियों को कई टिप्स भी दिए गए हैं उन पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि जिले के विकास को लेकर स्थानीय अधिकारी बेहद गंभीर हैं। हर स्तर पर जिले को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर एसपी राजेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त राजस्व विनय कुमार पाठक, एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, एसडीएम सदर अवधेश कुमार निगम, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, बीएसए संजय कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, डीआईओएस देवकी सिंह, डीसीएनआरएलएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।