बाँदा।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्याधाम समिति और मिलान फाउंडेशन के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नरैनी जनपद की विभिन्न बालिकाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई वही इस कार्यक्रम की समन्वयक अर्चना कुशवाहा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गर्ल आइकॉन को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी वहीं सीताराम समर्पण महाविद्यालय की प्रवक्ता उमा चतुर्वेदी ने कहा कि किशोरियों की क्षमता निर्माण व सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रम मददगार साबित होते रहेंगे उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया चिरंगारी संगठन की संयोजिका मुबीना खातून ने कहा कि बेटी हमारे देश की शान है अगर बेटी नही तो समाज की परिकल्पना करना संभव नहीं है लोकमंच की संयोजिका मीरा राजपूत ने कहा कि आज आवश्यकता है लड़का लड़की का भेदभाव समाप्त हो और लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उत्साहित किया जाए इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में लड़कियों ने अपनी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की वही सुधा वर्मा ने किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी कार्यक्रम में सीताराम समर्पण महाविद्यालय के प्रबंधक आर डी त्रिपाठी ने शिक्षा के महत्व को निरूपित करते हुए सभी किशोरियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया सामाजिक कार्यकत्री माया श्रीवास्तव श्री कुबेर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में शिव कुमार गर्ग,रोशनी उपासना फरीदा सहित अन्य सैकड़ों किशोरियों ने भाग लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post