टी20 विश्वकप में शाहीन अफरीदी का आगमन, पूर्व खिलाड़ी ने विरोधी टीमों को किया आगाह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप-2022 में अपना जलवा दिखाने को तैयार है उनकी आक्रमक गेंदो का सामना विपक्षी टीमों को करना पड़ेगा। पिछले कई दिनों से शाहीन अपनी घुटने की चोट से उबर रहे थे। लेकिन अब तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद सामी ने शाहीन अफरीदी की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सामी का मानना है शाहीन की वापसी के बाद पाकिस्तान की टीम में स्ट्राइक बॉलर की कमी नहीं खलेगी। गौरतलब है, अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से चूक गए थे। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज सीरीज में भी शामिल नहीं हो सके। मेहमानों के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान को 3-4 हार का सामना करना पड़ा था। 41 वर्षीय ने अपने बयान में कहा, ‘शाहीन की अनुपस्थिति में पाकिस्तान की टीम में एक स्ट्राइक गेंदबाज की कमी थी। हालांकि, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी की वापसी के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी और भी घातक हो जाएगी।’ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहीन को लेकर कहा, ‘शाहीन और फखर वापस आ गए हैं। पहले गेम से पहले हमारी टीम के पास छह दिन हैं और दो अभ्यास मैच भी हैं। हमें इन मुकाबलों से सीखना होगा। शाहीन ने जिस तरह से वापसी की है वह पूरी तरह से फिट हैं और वह टीम के लिए हर मुकाबले में अपना सौ प्रतिशत देते हैं। उसे मैदान में खेलते देखने के लिए मैं उत्सुक हूं।’ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को कट्टर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती हैं।