बच्चों ने बनाये आकर्षक पीस पोस्टर्स

जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर द्वारा पीस पोस्टर कांटेस्ट का कार्यक्रम शनिवार को किड्स ओसियन स्कूल मुरादगंज नियर सिटी स्टेशन पर आयोजित किया गया। किड्स ओसियन स्कूल के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक पोस्टर बनाए। पीस पोस्टर के माध्यम से बच्चों ने करुणा के साथ नेतृत्व को बखूबी दर्शाया। इस कार्यक्रम में कुल 28 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। अध्यक्ष विष्णु सहाय ने कहा कि बच्चों के इस प्रयास से शान्ति और एकता के माध्यम को हमें पूरे विश्व में फैलाना चाहिये। कालेज के प्रिंसिपल अभिषेक श्रीवास्तव ने बच्चों को पोस्टर बनाने के नियम और शर्तों के बारे में जानकारी दी और बताया कि बनाए गए पोस्टर में से 3 बेस्ट पोस्टर्स पूरे इंडिया से सिलेक्ट किए जाएंगे और उसे इंटरनेशनल में भेजा जाएगा। अध्यापक अभय सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर को देखकर कहा बच्चों को तो केवल बताने की जरूरत होती है सारी इमेजिनेशन तो उनके अंदर ही होती है उसी को आज उन्होंने पोस्टर के माध्यम से उतारा है। इस अवसर पर के विद्यालय की समस्त टीम ने अपना पूरा सहयोग दिया।सचिव देव आनन्द ने आए हुए सभी अतिथियों प्रिंसिपल, प्रबंधक, टीचर्स व स्कूल के सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने इतनी कड़ी मेहनत से इस प्रतियोगिता के माध्यम से करुणा के साथ नेतृत्व का संदेश पूरे विश्व को दिया है। अजीत सोनकर, नीरज श्रीवास्तव ,राजेश किशोर श्रीवास्तव, सुनील कनौजिया आदि मौजूद रहे।