बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुँचा रहा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी..

बहराइच। जिले में बाढ़ से उपजे हालातों के मद्देनजर जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है। अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी सरदार सरजीत सिंह सोसाइटी के आजीवन सदस्यों के साथ बाढ़ प्रभावित गाँव व बाँध पर बसे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें संभव मदद करते हुए राहत सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराने में जुटे हुये है। राहत पैकेट में चना, लाई, बिस्किट, गट्टा आदि दिया गया है। लगभग सैकड़ों लोगों को राहत पैकेट रेडक्रास के आजीवन सदस्यों द्वारा सौपे गये है। महसी तहसील के दर्जनों गांवो में रेडक्रास की टीम पहुंच कर राहत सामग्री पहुँचा रही है। बाढ़ प्रभावित गाँव बौंडी, तारापुरवा, गोलागंज, शुक्लपुरवा, कायमपुर, टिकुरी, मुरौवा, धनौली, धोबियनपुरवा, रमवापुर, गंगापुरवा सहित अन्य कई पुरवों आदि में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी की टीम द्वारा राहत पैकेट बाढ़ पीड़ितों में बाटा गया। बाढ़ पीड़ित महिलाओं, बुजुर्गो सहित उनके परिवारों में भी राहत पैकेट हर संभव उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर रेडक्रास चेयरमैन सरदार सरजीत सिंह, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य पुट्टी लाल वाजपेयी, रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य अजय शर्मा, फहीम किदवई, कुंवर दिवाकर सिंह, राजीव शर्मा एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार एवं आशीष मिश्रा उपस्थित रहे। राहत वितरण सामग्री शिविर में थानाध्यक्ष बौडी गणनाथ प्रसाद उनके सहकर्मी पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।