पीईटी में दोनों दिन कुल 30336 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बाँदा।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 15 व 16 अक्तूबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।दोनों दिन परीक्षा का समय यही रहेगा। जिले में परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। 30,336 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को सीटिंग प्लान किया गया।परीक्षा कराने के लिए पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके लिए 700 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। प्रश्नपत्रों को कोषागार से केंद्र तक पहुंचाने के लिए पांच रूट निर्धारित किए गए हैं। 50 कक्ष निरीक्षकों को आरक्षित रखा गया है।सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र में पहुंच जाएं।इससे वह समय से केंद्र में अपने स्थान में बैठ सकें।मोबाइल, बैग या बस्ता, जूता-चप्पल, किसी भी तरह का कागज इत्यादि परीक्षा केंद्र पर ले जाना वर्जित है। परीक्षा केंद्रों पर बैग व बस्ता जमा करने और मोबाइल जमा कराने की व्यवस्था की गई है।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पंडित जेएन डिग्री कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय,आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज,डीएवी इंटर कॉलेज,आर्यकन्या इंटर कॉलेज,खानकाह इंटर कॉलेज, राजा देवी डिग्री कॉलेज, राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसके अलावा सेंट मेरीज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीआर पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध, इंटर मीडिएट कॉलेज तिंदवारा में परीक्षा आयोजित की जा रही है।डीआईओएस विनोद सिंह ने बताया कि शहर के दो इंटर कॉलेजों में परीक्षार्थियों के रुकने का इंतजाम किया गया है।अगर परीक्षार्थी चाहें तो वह प्रशासन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज और नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज रुक सकते हैं।