रोहित से सीखने का प्रयास करता हूं : बाबर

सिडनी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने रविवार से यहां शुरु हो रहे टी20 विश्वकप से पहले आईसीसी के एक कार्यक्रम में अपनी बातों से सबका दिल जीत लिया। आईसीसी ने विश्व कप से पहले सभी कप्तानों की एक संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। इसमें पाक कप्तान से जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये मेरे से बड़े हैं और मैं इनसे सीखने ओर अनुभव हासिल करने का प्रयास करता हूं क्योंकि इन्होंने क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया हुआ है। मेरा प्रयास रहता है कि जो चीजें सीखी जाए वह अच्छा रहता है।.’ रोहित और बाबर की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। टी20 विश्व कप में भारत और पाक की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें इस मैच में जीत से शुरुआत करना चाहेंगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें हाल में एशिया कप में दो बार आमने सामने हुई थीं जहां दोनों को एक-एक मुकाबले में जीत मिली थी। इस मौके पर रोहित ने कहा, ‘ हम जानते हैं और ये बात अच्छे से समझते भी हैं कि पाक से मुकाबला हमारे लिए बड़ा है पर इसका ये मतलब नहीं कि हम हर समय उसी की बातें कर बेकार में दबाव बना लें। हम लोग आपस में जब भी मिलते हैं जैसे एशिया कप में मिले और यहां मिले तो एक दूसरे का और परिवार का हालचाल पूछा और सामान्य बातें कीं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का लक्ष्य इस बार खिताब जीतना रहेगा।