दोसर वैश्य महासमिति के छिवलहा अध्यक्ष बने रामबाबू

फतेहपुर। अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की एक बैठक छिवलहा कस्बे में आयोजित की गई। जिसमें दोसर वैश्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संगठन की मजबूती हेतु छिवलाहा कस्बे की कमेटी का गठन जिला कमेटी के सानिध्य में संपन्न कराया। जिसमें रामबाबू गुप्त अध्यक्ष, संदीप गुप्ता महामंत्री, राजन गुप्त कोषाध्यक्ष तथा रामकृष्ण संरक्षक बनाए गए। अखिल भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की बैठक जिलाध्यक्ष नारायण गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण गुप्त ने कहा कि समाज की एकजुटता ही समाज को आगे बढ़ाने में मदद करती है जो समाज संगठित होता है। वही आगे बढ़ता है इसलिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस कमेटी के नेतृत्व में शिवराय कस्बे के दो सर्व समाज के लोग आगे बढ़ेंगे। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महासमिति के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी 16 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले दोसर वैश्य समाज के अधिवेशन में जनपद से 10 चार पहिया वाहनों से वैश्य भामाशाह अधिवेशन में पहुंचेंगे। छिवलहा में भी दोसर वैश्य समाज की बैठक के माध्यम से लोगों को आमंत्रण दिया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा आयोजित दोसर वैश्य अधिवेशन में कस्बे से भी काफी संख्या में समाज के लोग सहभागिता निभाएंगे। संचालन करते हुए जिला महासचिव साजन गुप्त ने कहा कि नवमनोनीत पदाधिकारियों को समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें। तभी संगठन मजबूत होगा। बैठक में प्रमुख रूप से अमित गुप्ता, संतोष गुप्ता, रज्जन गुप्ता, सज्जन गुप्त, रज्जू गुप्त, विपिन गुप्त मौजूद रहे।