पीईटी की तैयारियां पूरी, 25 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

फतेहपुर। जनपद के चैदह परीक्षा केंद्रों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इन परीक्षा केंद्रों में लगभग 25 हज़ार परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र व आईडी दिखाने के बाद परीक्षार्थी गहन तलाशी के बाद ही केंद्रों में प्रवेश पा सकेंगे। वहीं पूर्व में परीक्षाओं के दौरान हुई धांधली को देखते हुए केंद्रों के बाहर सॉल्वर गैंग की टोह के लिये खुफिया विभाग को मुस्तैद रहेगा एवं केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। परीक्षा की तैयारियांे को लेकर देर रात तक प्रशासन के अफसर माथा पच्ची करते रहे।पीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन काफी दिनों से लगातार मिशन मोड़ में है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह नोडल एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार पाठक द्वारा केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर जरूरी कदम उठाए जाने पर रणनीति बनाये जाने के बाद उसी के अनुसार अमल किया जा रहा हैं। जनपद के 14 केंद्रों पर लगभग 25 हज़ार अभ्यर्थियों को परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरण, उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन एव सील करने के पश्चात उन्हें भेजे जाने की सभी रूपरेखा पहले से ही तय है। शनिवार एवं रविवार दो दिनों तक दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक है जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रथम पाली 10 बजे के लिये सुबह आठ बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा जबकि द्वितीय पाली तीन बजे के लिये दोपहर एक बजे से लेकर ढाई बजे तक ही प्रवेश पा सकेंगे। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन बेहद सक्रिय दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह स्वयं व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर थानाध्यक्षों व इंस्पेक्टर के साथ दरोगाओं एवं भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है जबकि केंद्र के बाहर के क्षेत्रो में भी पुलिस बल की तैनाती की गई। क्षेत्राधिकारियों को केंद्रों की सुरक्षा के लिये लगाया गया है। सॉल्वर गैंग या परीक्षा बाधित करने वाले अराजक तत्वों से निपटने के लिये अलग से पुलिस एवं पीएसी तैनात की गई है। प्रत्येक सेंटर में स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है जबकि पांच सौ से अधिक परीक्षार्थी वाले केन्द्र में एक अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।