विद्यालयों में कायाकल्प से पूरे होगें अधूरे काम

जौनपुर। विकास क्षेत्र बरसठी के बी आर सी प्रांगण में एक दिवसीय ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों यथा डीबीटी के माध्यम से बच्चों के गणवेश जूता मोजा बैग स्वेटर तथा स्टेशनरी क्रय हेतु सीधे अभिभावकों के खातों में 1200 का हस्तांतर दीक्षा एप रीड एलांग एप्प व निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों को आधारभूत व बुनियादी शिक्षा में निपुण बनाने की संकल्पना साथ ही कायाकल्प आदि के तहत हर ग्रामसभा में 19 पैरामीटर की अवस्थापना के संबंध में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख बरसठी ने कहा कि ब्लॉक के समस्त प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प से सम्बंधित अधूरे कार्य को पूर्ण कराना मेरे मुख्य एजेंडे में शामिल है । विशिष्ट अतिथि के उपस्थित खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत व्यवस्था से आच्छादित कराना मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। संचालन जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने किया । अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह ने कहा कि निपुण उत्तर प्रदेश हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक कार्य योजना बना लें । कुल 71 विद्यालय को गोद लेकर निपुण लक्ष्य की प्राप्ति निर्धारित समय सीमा प्राप्ति करेंगे। राष्ट्रीय अविष्कार कार्यक्रम के तहत कराए गए क्विज प्रतियोगिता में टॉप 10 रैंक वाले छात्र/छात्राओं को उनके विद्यालय से सम्बंधित ग्रामप्रधान के हाथों सम्मान भी कराया गया ।जिसमें यूपीएस घनापुर प्रथम ,द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से यूपीएस भैसहा और यूपीएस सरसरा व तृतीय स्थान पर आदमपुर के बच्चों ने बाजी मारी। प्रधानाध्यापक शिव प्रकाश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष सिंह सुभाष सरोज गुलाब यादव प्रधान विनोद यादव संकुल देवेन्द्र सिंह राजेश उपाध्याय श्रीपाल सिंह ,राम सिंह लाल बहादुर यादव मानिक चंद प्रधान अर्चना बिंद राजबली यादव उपस्थित रहे।