पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बरकरार

नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की जो नई कमतें जारी की हैं। उसमें कुछ राज्यों में कीमत में बढ़ोतरी हुई है। वहीं देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं बिहार में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं। ये 51 पैसे बढ़कर फिर से 109.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी हैं। वहीं डीजल 48 पैसे बढ़कर 96.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। जंजाब में पेट्रोल की कीमतें 21 पैसे बढ़कर पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे बढ़कर 87.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमत में एक रुपये तक घटी हैं। महानगरों में हालांकि दाम पहले की तरह ही बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।