फतेहपुर। राधानगर थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान अनुसूचित जाति के एक युवक की हुई मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर जहां ढाढंस बंधाया वहीं पूरी मजबूती के साथ न्याय की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया है। मंडल अध्यक्ष का कहना रहा कि दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा। बताते चलें कि एटीएम कार्ड हेराफेरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने तीन लाख रूपये की डिमांड की थी। पैसा न देने पर युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। एसपी ने लापरवाही पर एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। अब यह मामला सुर्खियों में छा गया है। बुधवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के निर्देशन में मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल परिजनों के घर पहुंचा। जहां उन्हें ढाढंस बंधाने का काम किया। साथ ही आश्वासन दिया कि पूरी मजबूती के साथ न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो गई है। भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर गया है। भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के चक्कर में ही एक निर्दोष युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों को सिर्फ सस्पेंड करके मामले में इतिश्री कर ली। उन्होने कहा कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तो संगठन आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा। इस मौके पर कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. आसिफ एडवोकेट, राजेश अंबेडकर एडवोकेट, राज किशोर एडवोकेट, भानु प्रकाश, विजय वर्मा, सिद्धार्थ गौतम भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post